पूर्वांचल लाईफ / संवाददाता
मुंबई : धर्मवीर छत्रपती संभाजी महाराजके हिन्दुधर्म के प्रति बलिदान पर आधारित और सच्चे इतिहास पर बनी सर्व प्रथम फिल्म ‘छत्रपती संभाजी’ प्रदर्शित होनेवाली है, उससे पहले फिल्म के निर्माता-निर्देशक़ श्री राकेश सुबेसिंह दुलगज और पुरी टीम ने बलिदान भूमी वडू बुद्रुक, पुणे स्थित छत्रपती संभाजी महाराज की समाधी पर पुजा अर्चना की तथा,फिल्म ‘छत्रपती संभाजी’ के रिलीज़ की तारीख की घोषणा की। फिल्म २६ जनवरी २०२४ के दिन हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगु और इंग्लिश में एक साथ ए.जे मिडिया द्वारा रिलीज़ की जा रही है ! कार्यक्रम स्थल पर प्रमुख अतिथी हिंदूभूषण स्वामी भारतानंद जी, गौरक्षक मिलिंद एकबोटे जी, प्रमोद पवार जी, फिल्म में छत्रपती शिवाजी महाराज जी की भूमिका इन्होंने निभाई है आदी अनेक मान्यवर उपस्थित थे। छत्रपती शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य का संरक्षण तथा विस्तार करने का महान कार्य छत्रपती संभाजी महाराज ने किया। आक्रमक रणनीती और रणकौशल्य के आधारपर छत्रपती संभाजी महाराज ने प्रेरणादायी इतिहास का निर्माण किया। प्रमोद पवार, शशांक उदापुरकर, रजित कपूर, दिलीप ताहिल, मृणाल कुलकर्णी, मोहन जोशी, भरत दाभोलकर, लोकेश गुप्ते, बाल धुरी, दीपक शिर्के, अमित देशमुख, कै.आनंद अभ्यंकर, समीर, मोहिनी पोतदार, प्रिया गमरे और अन्य कलाकार फिल्म ‘छत्रपती संभाजी’ में दिखाई देंगे। फिल्म ‘छत्रपती संभाजी’ एफआईएफ प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित है। लेखन सुरेश चिखले की है। फिल्म में संगीत अविनाश-विश्वजीत, गुरु शर्मा और आरव ने दिया है और बैकग्राउंड संगीत अमर-अमित देसाई ने दिया है। छायांकन सुरेश देशमाने का है I और संकलन भरत भाई का है। कला अनिल वठ की है। साहस दृश्य पी.सतीश के है।