पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन
जौनपुर। महादेव सेना द्वारा यातायात सप्ताह के अंतिम दिन बाबा केरारवीर मंदिर सद्भावना सेतु पर आम जनमानस का जीवन कितना अमूल्य है इसका ज्ञात कराते हुवे निःशुल्क हेलमेट वितरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव सेना के अध्यक्ष बिमल सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर आरंभ किया। जिसमें मुख्य अतिथि एस0 पी0 सिटी जौनपुर अरविंद कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह, ट्रैफिक प्रभारी जी. डी. शुक्ला व नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह द्वारा आम जनमानस को सड़क सुरक्षा से जुड़ी बुनियादी बातों से अवगत कराते हुए सैकड़ों ऐसे महिलाओं व पुरुषों को हेलमेट पहनाया जो बिना हेलमेट वाहन चलाते थे और सभी को “पहले हेलमेट, फिर चाभी” का संदेश देते हुए लोगों से यह अपील किया कि आगे से बिना हेलमेट वाहन न चलाए।
महादेव सेना के सचिव मनीष सेठ ने सभी अतिथियों, मीडिया बंधुओं व कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम संयोजक प्रशांत मिश्र, महादेव सेना जिलाध्यक्ष हरेराम केसरवानी, सचिव मनोज सोनी कोमल, कोषाध्यक्ष सुमित साहू गोलू, संस्थापक सदस्य विष्णु ठठेरा, शशांक श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सोनकर, सह कोषाध्यक्ष किशन साहू आकाश प्रजापति, व्यवस्था प्रमुख अनिल सोनी नटखट, नगर अध्यक्ष उत्तरी सुनील मोदनवाल पल्लू, उपाध्यक्ष मोहन सोनी, मंदिर पुजारी अभिषेक गोस्वामी, सूरज गोस्वामी, विवेक मौर्या, रामसकल मौर्या, मनीष राय, बृजेश निषाद पोलू व अभिनेता/फिल्म निर्माता स्वराम शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।