जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवां गांव में सोमवार की रात लगभग 9 बजे एक दलित युवक की पिटाई से मौत हो गई, जिससे परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
घटना के मुताबिक, गांव के ही अरविन्द चौहान अपने छोटे भाई की पत्नी को गालियां दे रहा था। इसी दौरान मृतक के छोटे भाई के पक्ष में खड़े मुकेश गौतम ने अरविन्द की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर हालत में परिजन उसे केराकत सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया। वहां इलाज के दौरान अरविन्द चौहान को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर नामजद अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मृतक की भाभी का आरोप है कि सिर्फ सौ रुपये के विवाद को लेकर मुकेश ने उसकी हत्या कर दी। मृतक अरविन्द चौहान पेशे से पेड़ काटने का काम करता था और उसके दो बच्चे अर्जुन (12 वर्ष) और कृष्ण कुमार (8 वर्ष) हैं।
घटना से परिवार में गहरा शोक और गांव में भय का माहौल बना हुआ है।