औराई पुलिस जांच में जुटी
पूर्वांचल लाइफ ब्यूरो धनंजय राय
भदोही। जिले के औराई थाना क्षेत्र के भमोरा ग्रामसभा में शनिवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका की पहचान काजल (26), पत्नी अनिल कनौजिया के रूप में हुई है।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रभात राय और औराई थानाध्यक्ष रामसरिख गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
काजल के मायके वालों को घटना की जानकारी मिलते ही वे भी मौके पर पहुंचे। पिता भोला कनौजिया, निवासी कसेरू (थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर) ने बताया कि बेटी का विवाह वर्ष 2020 में अनिल कनौजिया से हुआ था। चार वर्षीय बेटी परी के जन्म के बाद से ही वह परिवार में रह रही थी।
भोला कनौजिया ने स्पष्ट कहा कि उनकी पुत्री ने स्वयं साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है और इसमें ससुराल पक्ष का कोई दोष नहीं है। उन्होंने किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने से भी इंकार किया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।