जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड में पीयू के 10 छात्रों का चयन

Share

जॉब फेयर-2025: 12-13 जून को आयोजित होगा मेगा इवेंट

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चल रहे कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत शनिवार को जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, बैंगलोर द्वारा बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 10 छात्रों का चयन अप्रेंटिस ट्रेनी/ग्रैजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी पद के लिए किया गया। चयनित छात्र हैं: प्रिया सोनकर, प्रज्ञा सिंह, श्रेया सिंह, साक्षी मिश्रा, स्मृति पांडेय, सुजीत कुमार, उर्वी मिश्रा, श्रेया आर्या, विष्णु मौर्य एवं शैलेश गिरी। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर अमर दीप यादव, सीनियर एग्जीक्यूटिव मनोज कुमार यादव तथा अश्वनी जैसवाल ने दो चरणों में साक्षात्कार प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। पहले चरण में प्री-प्लेसमेंट टॉक आयोजित की गई जिसमें कंपनी की जानकारी, जॉब प्रोफाइल, सैलरी और सेवा शर्तों पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद पात्र छात्रों का साक्षात्कार लिया गया। कार्यक्रम में प्लेसमेंट समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने आगामी जॉब फेयर-2025 की जानकारी देते हुए बताया कि 12 व 13 जून को होने वाले इस मेगा इवेंट में 8 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों के लिए नौकरी पाने का उत्तम अवसर है।
कार्यक्रम में उप समन्वयक सुशील कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्लेसमेंट से द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप समन्वयक डॉ. विशाल यादव, श्याम त्रिपाठी एवं दिनेश अस्थाना सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!