साहित्य वाचस्पति डॉ. श्रीपाल सिंह क्षेम की 103वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह

Share

जौनपुर। साहित्य वाचस्पति डॉ. श्रीपाल सिंह क्षेम की 103वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को क्षेम उपवन स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्यजन, साहित्यकार, समाजसेवी और राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में शशि मोहन सिंह क्षेम, प्रदीप कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, डॉ. मधुकर तिवारी, कांग्रेसी नेता जयप्रकाश सिंह साथी, रामदयाल द्विवेदी, जेड हुसैन “बाबू”, विनोद विश्वकर्मा, राजेश मौर्य, शशि शेखर सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह, डॉ. तेज प्रताप सिंह, डॉ. पीपी दुबे, वरिष्ठ पत्रकार लोलारख दुबे, एडवोकेट राजीव कुमार सिंह, दया शंकर सिंह, अरविंद कुमार सिंह “बेहोश”, अजीत सिंह, विनोद सिंह, देवांश सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

सभी वक्ताओं ने डॉ. क्षेम के साहित्यिक योगदान और समाज में उनके प्रेरणादायी कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया। समारोह का वातावरण श्रद्धा और साहित्यिक चेतना से ओत-प्रोत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!