भदोही।
भोजपुरी फिल्मों का क्रेज किस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, इसका नज़ारा रविवार को भदोही जिले के गोपीगंज में देखने को मिला। यहां भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन ईएमआई वाली’ की शूटिंग चल रही थी। जैसे ही यह खबर फैली कि फिल्म की शूटिंग हो रही है, इलाके के लोगों का हुजूम सेट पर उमड़ पड़ा।
स्थिति यह हो गई कि देखने वालों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि सड़क पर घंटों तक जाम लग गया। वाहनों की कतारें थम गईं और आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभालनी पड़ी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि “अब तक सिर्फ टीवी और बड़े पर्दे पर ही शूटिंग देखी थी, लेकिन यहां अपने सामने कलाकारों को अभिनय करते देखना एक अलग ही अनुभव है। यही कारण है कि लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़े।”
फिल्म ‘दुल्हन ईएमआई वाली’ के निर्माता राकेश सदानंद गुप्ता और निर्देशक सूरजगिरी हैं। वहीं फिल्म में कुंदन भारतद्वाज और रिचा दीक्षित मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शूटिंग सेट पर सितारों को देखने और कैमरे के पीछे की गतिविधियों का अनुभव करने के लिए दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा था।