नगर पंचायत परिसर में लगा फाइलेरिया जागरूकता शिविर, एमएमडीपी किट का वितरण

Share

जौनपुर। जफराबाद
स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया रोग की रोकथाम और जन-जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को नगर पंचायत जफराबाद परिसर में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्थानीय नागरिकों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी गई, साथ ही रोग की गंभीरता को समझाते हुए समय पर उपचार कराने की अपील की गई।

शिविर में जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने फाइलेरिया रोग के लक्षणों, जैसे हाथ-पैर में सूजन, बुखार, और कमजोरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समय पर पहचान और इलाज से इस रोग को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने नगर के विभिन्न वार्डों से आए 20 लाभार्थियों को एमएमडीपी (Mass Drug Administration) किट वितरित की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के इस प्रयास की सराहना करते हुए लोगों से इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. सरफराज खान ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर न सिर्फ लोगों को जागरूक करते हैं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को भी मजबूत बनाते हैं।

इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि जोगेन्द्र निषाद, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक कुमार, सीएचओ प्रतिमा सिंह, ओवैश खान सहित नगर पंचायत के कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!