अंकुश अग्रहरि के नाबाद 64 रन से शाहगंज तहसील की टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Share

जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि लोकतंत्र के महापर्व पर जनपद में 25 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदान होना है।जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने व युवा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय, जनपद के संयुक्त तत्वावधान में ’’वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित ’’एकलव्य स्टेडियम’’ में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन के दूसरे चक्र का पहला मुकाबला तहसील शाहगंज व सदर ए के मध्य खेला गया। जिसमें अंकुश अग्रहरि के आतिशी बल्लेबाजी से शाहगंज की तहसील की टीम ने जौनपुर सदर ए को 02 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर जनपद सदर ए ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। जौनपुर सदर ए की टीम 20 ओवर में 08 विकेट पर 115 रन बनाया। शाहगंज की टीम दूसरी पारी में बैटिंग की। अंकुश अग्रहरि के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण शाहगंज की टीम विजेता हुई। अंकुश ने 54 बाल पर 08 चौकों की मदद से 64 रन बनाया। वहीं सदर ए की टीम से यश साहू ने 28 बाल पर 02 चौका व छक्के की मदद से 34 रन तथा रोहित शर्मा ने 37 बाल पर 02 चौकों की मदद से 31 रन बनाया। बालिंग में विजय प्रकाश विश्वकर्मा ने सदर ए के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 04 ओवर में मात्र 9 रन दिये और 03 विकेट भी झटके, सदर टीम के रोहित यादव ने भी अच्छे बालिंग का प्रदर्शन किया। इन्होंने 04 ओवर में 01 मेडन, 18 रन व 03 विकेट भी हासिल किया। वहीं शाहगंज की ओर से राजन तिवारी ने 04 ओवर में 13 रन देते हुए 01 विकेट लिया। 07 मई 2024 को दूसरे राउण्ड का दूसरा मैच मछलीशहर और बदलापुर के मध्य खेला जायेगा। मछलीशहर व बदलापुर के मध्य होने वाले मैच की विजेता टीम 10 मई 2024 को प्रथम सत्र शाहगंज से पहले सेमीफाइनल में मुकाबला करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!