पूर्वांचल लाईफ “तामीर हसन शीबू”
जौनपुर। छठे चरण मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, जैसे जैसे मौसम की तपिश बढ़ती जा रही है, उसी प्रकार से जौनपुर में राजनीतिक सरगर्मियां पूरे उफान पर लोगों के सिर चढ़कर बोल रही हैं, नामांकन के पहले दिन जौनपुर संसदीय सीट पर महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्यमंत्री रह चुके कृपाशंकर सिंह व मछली शहर संसदीय सीट पर बीपी सरोज ने पूरे जोश व खरोश के साथ नामांकन कर विधिवत चुनावी बिगुल फूंक दिया।गौरतलब है कि सपा ने जौनपुर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन ने पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह पर दांव लगाया है तो वहीं बसपा ने श्रीकला धनंजय सिंह को प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को और भी रोचक बना दिया है। मौर्य समाज के जातिगत समीकरणों की बात करें तो लगभग दो लाख मतदाताओं वाले मौर्य समाज के वोटों पर सभी प्रत्याशियों ने पैनी नजर बना रखी है। जहां एक ओर यह समाज भाजपा का वोटर माना जाता है, वहीं मौर्य समाज से आने वाले बाबू सिंह कुशवाहा इस समाज को अपने जाति का हवाला देकर अपने पक्ष में करने को बेताब बताए जा रहे हैं, बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह भी स्थानीय होने का हवाला देकर इस वोट बैंक को साधने की पुरजोर कोशिश में हैं। वही सियासी चाल को धार देते हुए भाजपा ने नामांकन सभा में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मुख्य अतिथि बनाकर एवं नामांकन में नगर पालिका परिषद जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या को अपना प्रस्तावक बनाकर साफ संदेश देने का प्रयास किया है कि मौर्य समाज के सम्मान के लिए भाजपा सदैव तत्पर है।लेकिन जौनपुर में मौर्य समाज के मतदाताओं के सामने विकट स्थिति बनी सी दिखलाई दे रही है कि किसे वोट करें। इसमें कोई दो रात नहीं है कि लगभग दो लाख मतदाताओं वाला समाज जिसके साथ खड़ा होगा उसकी तो बल्ले बल्ले होना तय है।
अब आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि परम्परागत वोट भाजपा से जुड़ा रहेगा या सपा और बसपा के खेमे जाकर विखराव की स्थिति में रहेगा। इस बाबत बात करने पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या ने साफ कहा कि हमारा मौर्या समाज पूरी तरह से भाजपा के साथ है, केन्द्र व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हैं और भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में वोट करने को तैयार बैठा है, जिससे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प ‘अबकी बार चार सौ पार’ पूरा हो सके। मनोरमा मौर्या के प्रतिनिधि डा. राम सूरत मौर्य ने कहा कि, बाबू सिंह कुशवाहा बांदा से आकर चुनाव लड़ रहे हैं, इनका यहां कोई जनाधार नहीं है, मौर्य समाज इन्हें भगोड़ा मानता इनका यहां मौर्य समाज ही नहीं किसी समाज में कोई प्रभाव नहीं है। भाजपा जाति, धर्म, सम्प्रदाय से उपर उठकर सर्व समाज के उत्थान व विकास के लिए काम करती है। इंडिया गठबंधन जाति, धर्म, सम्प्रदाय की संकीर्णता से ग्रसित होकर काम करता है, भाजपा नहीं। जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा बड़े अन्तर से चुनाव जीत रही है, और देश में प्रचंड बहुमत की सरकार मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार देश की जनता करने जा रही है।