जौनपुर । शहर के मुहल्ला शेख़ मुहामिद साजिदा गर्ल्स इंटर कालेज के पास मस्जिद मुल्ला महमुद में हाफ़िज़ आक़िल आज़मी ने 22 रमज़ान को तरावीह मुकम्मल कराईं इसके बाद हाफ़िज़ आक़िल आज़मी ने तकरीर किया।इस मौके पर हाफ़िज़ आक़िल आजमी ने कहा कि कुरान एक आसमानी किताब है जिसको सुनने से सवाब मिलता है लेकिन इसको समझने की ज्यादा जरूरत है,हम सब को शरीयत का पाबंद होना चाहिए तब ही कुरान का हक़ अदा होगा, हर बुराई से बचना ही सच्चे मुसलमान की पहचान है।आखिर में मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआ की गई इस मौके पर मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद इरशाद उर्फ शानू, हाजी निसार अहमद, हाजी इरशाद उर्फ गुड्डू, मोo,ताज़बाबू, मोहम्मद तलह़ा, मोहम्मद,कमऱ, महताब, बेलाल, मोo हारिस, हफिज़ जौनपुरी, शराफ़त अली,मो,मोईन, तमाम लोग मौजूद रहे
