डॉ. मधु शारदा के प्रेरक संदेश और अल्बर्ट डेविड लिमिटेड की पहल: मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता अभियान का आयोजन

Share

जौनपुर, 28 मई – विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर अल्बर्ट डेविड लिमिटेड ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत एक प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इस विषय से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था। यह कार्यक्रम कृष्णा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में आयोजित हुआ, जहां छात्राओं को मासिक धर्म स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया गया।

डॉ. मधु शारदा का प्रेरक संबोधन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, जौनपुर जिले की प्रतिष्ठित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और आईवीएफ स्पेशलिस्ट डॉ. मधु शारदा, ने अपने गहन संदेश से छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “मासिक धर्म कोई शर्म या छिपाने की चीज नहीं है। यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे समझना और स्वीकार करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम सभी को मिलकर इस विषय पर चुप्पी तोड़नी होगी, दूसरों को शिक्षित करना होगा और महिलाओं को सशक्त बनाना होगा।”

डॉ. शारदा ने इस विषय पर खुलकर बातचीत करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को समाप्त करने के लिए आत्मविश्वास के साथ पहल करें। “जब तक हम संवाद नहीं करेंगे, तब तक समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव नहीं होगा,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां

इस जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से मासिक धर्म स्वच्छता और वेजाइनल इन्फेक्शन में प्रोबायोटिक्स की भूमिका शामिल थी। विशेषज्ञों ने बताया कि प्रोबायोटिक्स कैसे संपूर्ण प्रजनन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं।

कार्यक्रम में छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के तरीकों, उचित सैनिटरी उत्पादों के चयन, और संक्रमण से बचाव के उपायों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

छात्राओं और नर्सिंग स्टाफ के लिए संदेश

इस जागरूकता सत्र का उद्देश्य न केवल छात्राओं को शिक्षित करना था, बल्कि नर्सिंग स्टाफ को भी इस विषय पर सशक्त बनाना था। विचार यह था कि नर्सिंग स्टाफ अपने समुदायों में इन महत्वपूर्ण जानकारियों को फैलाएं और अधिक महिलाओं को इस विषय पर शिक्षित करें।

आभार और शपथ ग्रहण

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज की प्रिंसिपल कुमार सभ्यता जी ने अतिथियों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “इस तरह के आयोजन छात्राओं में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास उत्पन्न करते हैं।” अल्बर्ट डेविड लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रतिनिधि देवेश गुप्ता ने डॉ. मधु शारदा और अन्य वक्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे इस कार्यक्रम से मिली जानकारियों को अपने समुदाय में साझा करें और इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं।

समाज में बदलाव की पहल

यह कार्यक्रम केवल एक जागरूकता अभियान भर नहीं था, बल्कि समाज में लंबे समय से उपेक्षित विषय पर संवाद की दिशा में एक सार्थक पहल थी। इस प्रयास ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि मासिक धर्म स्वच्छता की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं की नहीं, बल्कि पूरे समाज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!