ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल्द दुरुस्ती की मांग की
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। जनपद के जंगीगंज क्षेत्र के डीघ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीपुर में स्थित राजकीय नलकूप तकरीबन दो वर्षों से खराब पड़ा है, जिससे गांव के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नलकूप खराब होने के कारण सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था न हो पाने से गांव की अधिकांश फसलें सूखने की कगार पर हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के किसान जीत नारायण यादव, मूलचंद दुबे, रोशन लाल, सचिन दुबे और अन्य ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है। किसानों का कहना है कि राजकीय नलकूप ही उनकी सिंचाई का मुख्य साधन है। इसके खराब पड़े होने से फसलें बर्बाद हो रही हैं और उनकी आजीविका पर संकट गहराता जा रहा है। किसानों ने बताया कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। वर्तमान में गेहूं और अन्य रबी की फसलों को समय पर पानी न मिल पाने के कारण उनकी हालत खराब हो रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए और राजकीय नलकूप को दुरुस्त किया जाए। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
कोट्स
सरकार और प्रशासन की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन किसानों को उम्मीद है कि जिलाधिकारी उनके दर्द को समझते हुए उचित कदम उठाएंगे।