जौनपुर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी द्वारा 29 मार्च 2025 को जनपद जौनपुर का भ्रमण किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन जौनपुर में गार्द की सलामी ग्रहण की गई एवं पुलिस लाइन में हो रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधीकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहार (ईद-उल-फितर एवं चैत्र नवरात्रि) व कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान आगामी त्यौहारों (ईद-उल-फितर एवं चैत्र नवरात्रि) को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सुरक्षा से सम्बन्धित किये गये पुलिस प्रबंध के बारे में जानकारी ली गयी। जनपद में घटित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं आ0ना0 पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु जे0टी0सी0 एवं आर0टी0सी0 की तैयारियों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, द्वारा जनपद का किया गया भ्रमण/निरीक्षण
