जौनपुर। नेवढ़िया, उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु ग्राम प्रधान मढ़ी उर्मिला पत्नी रामवली यादव एवं ग्राम प्रधान काजीहद गीता पत्नी अनिल सिंह को बेहतर कार्य करने के लिए राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव उत्तर प्रदेश सरकार, बृजेश सिंह प्रिशु एमएलसी, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साईं सिलम तेजा के द्वारा अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस गांव के ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से लखनऊ मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किये जा चुके है। ग्राम प्रधान उर्मिला पत्नी रामबली यादव ने कहा मैं सभी सरकारी योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर कार्य को करवाता हूँ। ये तीसरी बार हमें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है। मैं देश के यशश्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं मेरा सौभाग्य है इनके सानिध्य में रहकर मैं गांव में विकास कार्य तेजी से करवा पा रहा हूं। ग्राम प्रधान पति अनिल सिंह ने कहा कि मैं बिना भेदभाव के गांव में निचले स्तर तक सभी को साथ लेकर कार्य को करवाता हूं मैं गांव में विकास के लिए सड़क, नाली, इंटरलोकिंग, सोलर लाइट हाई मास्क लाइट आदि सरकारी योजनाओं को गांव के हर एक लोगो तक करवाया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में रामपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत आकोपुर,मढ़ी, धनेथूका अहम सहयोग रहा। तीनो गांव को टीवी मुक्त घोषित करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा शशि सिंह पत्नी बबलू सिंह ग्राम पंचायत आकोपुर, ग्राम प्रधान सुनील सरोज धनेथू एवं ग्राम प्रधान उर्मिला पत्नी रामबली को टीवी मुक्त भारत का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शशि सिंह पत्नी बबलू सिंह ने कहा कि हम अपने ग्राम पंचायत में सभी के स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग रहकर नशा मुक्ति अभियान, हर घर नल, हर घर शुद्ध जल, सोलर लाइट सडक, विद्युतीकरण, नाली, सरकार के योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए कैंप का आयोजन करवाती हूं।असहाय वनवासी, दलित वर्ग के हर जरुरत को पूरा करने का प्रयास करती हूँ। यह पुरस्कार सभी ग्राम वासियों का है जिनको मैं हृदय से आभार प्रकट करती हूं।
ग्राम पंचायत मढ़ी, काजीहद, आकोपुर ने बढ़ाया रामपुर ब्लॉक का सम्मान
