पूर्वांचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज नगर स्थित गोपाल मंदिर पुराना चौक पर जायसवाल समाज की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से घनश्याम जायसवाल को जायसवाल समाज का अध्यक्ष चुना गया। लोगों ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दिया। उक्त अवसर पर जायसवाल समाज के वरिष्ठ संरक्षक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल को माला पहनाकर स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों में वरिष्ठ संरक्षक ओमप्रकाश जायसवाल, प्रेम नारायण जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, संदीप जायसवाल, ईसान राम जायसवाल, दिनेश जायसवाल, कालीचरण जायसवाल, अर्पित जायसवाल, वेद प्रकाश जायसवाल, आलोक जायसवाल, अमित जायसवाल, वर्तमान अध्यक्ष मनोज जायसवाल, महामंत्री उमेश जायसवाल एवं सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयो सहित नगर के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए घनश्याम जायसवाल, लोगों ने दी बधाई
