पैसेंजर ट्रेन को छोड़कर अन्य कोई ट्रेन नहीं रूकते जिससे रेलयात्री निराश
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। पूर्वाेत्तर रेलवे के जंगीगंज हाल्ट को एक बार फिर स्टेशन बनाने की मांग उठने लगी है। तीन साल पूर्व उक्त स्टेशन को रेलवे ने हाल्ट बना दिया। इससे यहां पर पैसेंजर को छोड़कर अन्य कोई ट्रेनें नहीं रूकतीं। क्षेत्रीय लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए ज्ञानपुर रोड स्टेशन और माधोसिंह जाना पड़ता है। भदोही- प्रयागराज सीमा पर तीन रेलवे स्टेशन है। इसमें अतरौरा, जंगीगंज और सरायजगदीश। तीनों को हाल्ट बनाया गया है। इससे यहां पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव नहीं होता। मुंबई, कानपुर समेत अन्य महानगरों को जाने के लिए सीतामढ़ी, कोनिया, ऊंज, जंगीगंज समेत अन्य क्षेत्र के लोगों को ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह या हंडिया जाना पड़ता है। जंगीगंज जो कि पहले स्टेशन था, लेकिन बाद में उसे हाल्ट बनाया गया। क्षेत्र के रामविलास यादव, रविकांत बिंद, विजय बहादुर बिंद, डॉ. हरिगेन बिंद, कृष्ण मुरारी कन्नौजिया, मनोज ओझा, ऋषिकेश सिंह, संतोष सरोज, दशरथ यादव ने कहा कि जंगीगंज को पहले की तरह स्टेशन बनाया जाए। जिससे लोगों को रेलवे से यात्रा करने में सहूलियत मिल सके। इसको लेकर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
कोट्स
प्लेटफार्म पर चढ़ना यात्रियों के लिए टेढ़ी खीर
वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल प्रखंड के सुरियावां स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर चढ़ना-उतरना यात्रियों के लिए मुसीबत भरा हो गया है। ऊंचाई करीब चार से पांच फीट होने से दिक्कत होती है। सबसे अधिक परेशानी दिव्यांगों और महिलाओं को होती है।
एक वर्ष पूर्व स्टेशन के विस्तारीकरण के समय उतरने चढ़ने की सीढी नही बनाया गया। व्यापारी नंदलाल उमर वैश्य, व्यापार मंडल के महामंत्री अश्वनी साहू, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार उमर वैश्य, संगठन मंत्री रवि जायसवाल आदि ने प्लेटफार्म नंबर दो पर चढ़ने उतरने के लिए सीढ़ी और रोपवे बनवाने की मांग रेल विभाग के उच्च अधिकारियों से की है।
कोट्स
जान हथेली पर रखकर लोग पार कर रहे रेलवे ट्रैक
ट्रेनों के आवागमन को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिमी फाटक को समय-समय पर बंद कर दिया जाता है। लेकिन, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो आए दिन जान हथेली पर रखकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। रेलवे फाटक बंद होने पर कुछ बाइक सवार व राहगीर गेट के नीचे से निकलकर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। इससे हमेशा अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। वहीं लोगों की मांग है कि यहां पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाए, क्योंकि यह व्यस्तम मार्ग है।