“दुःखद खबर”: आकाशवाणी संवाददाता राहुल यादव के बड़े भाई का मुंबई में आकस्मिक निधन
जौनपुर जिले के मड़ियाहू कस्बे निवासी आकाशवाणी के संवाददाता राहुल यादव के बड़े भाई का मुंबई में आकस्मिक निधन हो गया। इस दुःखद घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। निधन के समय उनके बड़े भाई मुंबई में एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राहुल यादव के परिवार के अनुसार, उनके बड़े भाई की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब थी, और मुंबई में इलाज के लिए गए थे। अचानक उनकी हालत बिगड़ी और वे जिंदगी की जंग हार गए। इस दुखद समाचार से उनके परिवार और मड़ियाहू में रहने वाले उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर है। राहुल यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने बड़े भाई के निधन की जानकारी दी और सभी से प्रार्थना की कि वे उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में सहारा दें। इस कठिन समय में राहुल और उनका परिवार भावनात्मक रूप से टूट चुका है, और वे इस गहरी चुप्प से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल यादव ने बताया कि उनके बड़े भाई का अंतिम संस्कार जौनपुर जिले के मोक्षद्वार रामघाट में 9 मार्च 2025 की सुबह किया जाएगा। मड़ियाहू कस्बे के लोग और उनके साथियों ने राहुल यादव के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और सभी ने उनके दुख में भागीदार होने की बात कही है।