पूर्वांचल लाइफ/हिमांशु श्रीवास्तव
लखनऊ/जौनपुर
प्रदेश में मौजूदा समय भोजपुरी के साथ-साथ अवधी गाने का चलन भी तेज़ी से बढ़ रहा है। अब ऐसे में जौनपुर जिले के अवधी भाषा के लोकप्रिय गायक अनुराग पंडित लोक गायन की वजह से काफ़ी मशहूर है। अनुराग पंडित का असल नाम अनुराग उपाध्याय है खुटहन ब्लॉक के तिलवारी गाँव के रहने वाले अनुराग तकरीबन 15 सालों से अवधी भाषा में गाना गाते व कार्यक्रम करते रहते है। अवधी भाषा में गाने को लेकर पूर्वांचल में लोगों के दिलो पर राज करने वाले अनुराग के गाने सोशल मिडिया पर खूब ट्रेंडिंग करते है। अवधी गाने को इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्होंने काफ़ी संघर्ष भी किया। आपको बतादें कि अनुराग पंडित की पत्नी संध्या पंडित भी गायकी के क्षेत्र में अपना परचम लहराने में पीछे नहीं है संध्या पण्डित अब तक चार सौ से अधिक गाने गाए जिनमे अधिकतर गाने सुपरहिट रहे। जब बिग बॉस शो में बजा अनुराग का गाना “दइया- रे दइया विथ रवि भइया” मशहूर लेखक मुशाफिर जौनपुरी द्वारा लिखा गया यह गीत “दइया- रे दइया विथ रवि भइया” गर्दा मचा देंगे” काफ़ी लोकप्रिय रहा। इस गाने को सलमान खान के शो बिग बॉस में रवि किशन की इंट्री पर बजाया गया। इस गाने पर बड़े-बड़े कलाकार थिरकते नज़र आए। अनुराग ने बताया गोरखपुर सांसद व् सुपर स्टार रवि किशन का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है और उन्ही की वजह से बिग बॉस में मेरा संगीत बजाया गया!
“अवध में प्रोटोकॉल” हुआ जमकर वायरल
अनुराग पंडित के अवध में प्रोटोकॉल गाने पर अब तक सबसे ज़्यादा व्यूज मिला है। इस गाने को 12 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया,इस गाने में अनुराग पंडित के साथ छोटे पवन सिंह के नाम से मशहूर एक्टर निर्भय प्रताप सिंह ने भी काम किया है! अनुराग ज्यादातर गाने ख़ुद लिखते है। “अवध में प्रोटोकॉल” लगातार कई दिनों तक इंस्टाग्राम व् यूट्यूब पर ट्रेंड करता रहा! गायकी के क्षेत्र में दिवाकर द्विवेदी को अपना गुरु मानने वाले अनुराग पंडित ने बातचीत के दौरान बताया कि मैंने भोजपुरी में भी कई गाने गए हैं लेकिन भोजपुरी सिनेमा धीरे धीरे अश्लीलता की ओर बढ़ता गया और मैं और मेरा समाज अश्लील गाने नहीं पसंद करता इसीलिए अपनी मातृभाषा अवधी में गाना गाने का मन बनाया। आपको बता दें कि अनुराग फिलहाल एक वेब सीरीज़ “बरम” की शूटिंग में व्यस्त हैं!