पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज में दुकानों में हुई चोरी के मामले में शनिवार को शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित व्यापारियों से मिला। व्यापारियों की पीड़ा सुनने के बाद नगर अध्यक्ष अर्पित जायसवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने कोतवाली प्रभारी से भी मुलाकात की। प्रभारी निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि जो भी दोषी हैं, उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा। गुरुवार रात नगर के श्रीरामपुर रोड स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कोतवाली से मात्र 400 मीटर दूर स्थित इन दुकानों में हुई चोरी से व्यापारी दहशत में थे। शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अर्पित जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल के साथ पदाधिकारियों में विनोद जायसवाल, राकेश अग्रहरि और अजय अग्रहरि से मुलाकात की। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि चोरी की घटना के चलते सभी लोग दहशत में हैं। थाने के इतने नजदीक वारदात होने से चोरों के बुलंद हौसलों का पता चलता है।
व्यापारियों से मुलाकात के बात प्रतिनिधिमंडल कोतवाली पहुंचा और प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह से मुलाकात की। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस दौरान लाहसील अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जायसवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, इरशाद अहमद और आशीष बरनवाल मौजूद रहे।