जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत

Share

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। औराई थाना क्षेत्र के ताल समधा गांव में भूमि पर कब्जे को लेकर रविवार को सुबह दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे व ईंट पत्थर का जमकर प्रयोग किया गया। सिर में चोट आने से एक पक्ष के संतलाल बिंद 62 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर औराई पहुंचाया गया। अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दोनों पक्षों से मिलाकर कुल 10 लोग घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची कोतवाली औराई पुलिस ने स्थिति की जानकारी ली। गांव में एक भूमि पर संतलाल व अमृतलाल के परिवार के लोग कब्जा थे। जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसकी हुई शिकायत पर दो दिन पूर्व पुलिस व नायब तहसीलदार ने पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच भूमि का बंटवारा कर मामले में समझौता कराया था। रविवार को सुबह भूमि पर कब्जे को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर का जमकर प्रयोग किया गया। एक पक्ष से संतलाल 62 वर्ष मोहनलाल 45 वर्ष, पार्वती देवी 30 वर्ष, सतना देवी 58 वर्ष, रुकमीना 55 वर्ष व चंपत लाल 28 वर्ष घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से अमृत लाल 62 वर्ष, कैलाश 13 वर्ष, शिवकुमारी 32 वर्ष व सुनीता 35 वर्ष घायल हो गईं।

कोट्स
“मारपीट के बाद बुजुर्ग की अस्पताल में मौत”
सिर में गंभीर चोट आने के चलते संतलाल को औराई ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ज्ञानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कोट्स
पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा

उधर, घटना की जानकारी होते की कोतवाली प्रभारी अजीत श्रीवास्तव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!