भारत साइंटिस्टों का देश है एक समय सफेरों का देश कहा जाता था “जयवीर सिंह”

Share

हर तरफ हो रहा सनातन का जय जयकार – बृजेश सिंह प्रिंशु

जौनपुर। केराकत कोरोना काल के समय में मजबूत देश जब घुटना टेक दिए थे तब भारत ने उन्हें संभालने के साथ ही देश की हर आवश्यक जरुरतों को पूरा भी किया एक दौर था जब मैनपुरी में सांसद,विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष व एमएलसी पद पर अखिलेश परिवार के लोग हावी थे लेकिन आज डबल इंजन की सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए जनता ने सबको नकार दिया है उक्त बातें बुधवार को बेहड़ा व देवकली गांव में आयोजित चौपाल में पहुंच मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि भारत को एक समय सफेरों का देश कहा जाता था और आज साइंटिस्टों का देश कहा जाता है। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की चहुओर सराहना हो रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 मई को अपने बूथ पर जाकर कमल के फूल के सामने बाला बटन दबाकर बीपी सरोज को विजयी बनाने का काम आप लोग करेंगे जिससे चार सौ पार का नारा पूर्ण होने के साथ ही तीसरी बार हम लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना सके। वही चौपाल में पहुंचे विशिष्ठ अतिथि एमएलसी ब्रिजेश सिंह प्रिंशु ने कहा कि पांच सौ साल बाद रामलला टेंट से भब्य मन्दिर में विराजमान हुए जिसको लेकर देश में ही नहीं बल्कि विदेश से भक्तजन दर्शन कर अभिभूत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर सीधे माँ गंगा से कनेक्ट हो गया है जिससे दर्शनार्थियों को गंगा स्नान के बाद बाबा विश्वनाथ का दिब्य दर्शन प्राप्त हो रहा है देश के कोने कोने में सनातन संस्कृति व धर्म की जय जयकार हो रही है। इस अवसर पर आरएसएस के प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल,आयोजक बन्धु ध्रुव कुमार सिंह व संजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह,प्रमुख संघ अध्यक्ष व मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू, भानुप्रताप सिंह, शिवप्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषिराज सिंह, ओमप्रकाश शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद सिंह, बिनु सिंह, मधुकर सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,कार्यक्रम का आयोजन ध्रुव कुमार सिंह ने की व संचालन सुदर्शन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!