पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय तीन चोर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Share

पूर्वांचल लाइफ जौनपुर

अभियुक्तों के कब्जे से देशी तमंचा, खोखा कारतूस व विभिन्न चोरी के अपराधों से प्राप्त नगद तीस हजार रूपये व चोरी करने के उपकरण बरामद

जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में 15 दिसम्बर 2024 को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर, घनानन्द त्रिपाठी मय हमराह रात्रि गस्त व देख भाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी व तलाश वाछिंत अपराधी के महरेंव बाजार में मौजूद थे कि उसी दौरान थानाध्यक्ष नेवढिया अमित कुमार पाण्डेय मय हमराह मिले। उसी समय जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुरेंव नहर पुलिया के पास उक्त पुलिस टीम पहुची तो शीशम के पेड़ के नीचे 03 व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे थे, जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा उन्हें रुकने के लिए चेतावनी दी गयी तो एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायर कर दिया, जवाबी कार्यवाही में अपने व पुलिस बल के आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी द्वारा बदमाश के पैर में लक्ष्य करके फायर किया गया। जिसमें बदमाश राजू बनवासी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिसे जीवन रक्षा हेतु मौके से चिकित्सालय भेजा गया उसके अन्य 02 साथी बदमाशो को भी घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया। पकडे गये दोनो अभियुक्तों को भी विभिन्न चोरियो के शेष बचे रूपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। एवं मौके से चोरी करने के उपकरण भी बरामद किये गये। गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-
1.राजू बनवासी पुत्र कन्हई बनवासी नि0ग्राम पुरैनी निकट पडरी बाजार, थाना चुनार, मिर्जापुर। (घायल अभियुक्त)
2.अशोक बनवासी पुत्र घोघई बनवासी नि0 बरहीकला थाना फुलपुर, वाराणसी।
3.बंशीलाल पुत्र शोभनाथ नि0 नेवढिया बाजार, थाना नेवढिया, जनपद जौनपुर।

बरामदगी-
1.एक देशी तमंचा .315 बोर तथा एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस।
2.नगद 30000/- (तीस हजार रूपये)
3.चोरी करने के उपकरण एक रम्मा, एक हथौडा, एक रेती, एक पिलास, एक सूम्मी व एक प्लास्टिक का टार्च।
4.एक कीपैड मोबाइल।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
एसएचओ घनानन्द त्रिपाठी थाना जलालपुर, एसओ अमित कुमार पाण्डेय थाना नेवढिया, व0उ0नि0 रामनेवास, उ0नि0 अभिमन्यु राय थाना जलालपुर, हे0का0 चन्दन सिंह, हे0का0 राबिन सिंह, हे0का0 छोटे सिंह, का0 विष्णु तिवारी, का0 संदीप तिवारी, का0 सुरेश सिंह व का0 ओमप्रकाश यादव थाना जलालपुर, हे0का0 चन्द्रेश सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार बिन्द, का0 सूरज सोनकर थाना नेवढिया, जौनपुर शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!