पूर्वांचल लाइफ/अनवर हुसैन
जौनपुर। विद्यालय रज़ा डी०एम० (शिया) इण्टर कालेज में आयोजित दो दिवसीय “वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024” का शुभारम्भ दिनांक 29-12-2024 को कॉलेज के प्रबन्धक एवं प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता कर रहे सैयद नजमुल हसन ‘नजमी’ एवं प्रिंसिपल डॉ. अलमदार ‘नज़र’ द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर प्रबंधक महोदय ने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को “शपथ” भी दिलायी। दिनांक 30-12-2024 को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का ‘समापन एवं पुरस्कार वितरण’ का आयोजन हर्षोल्लास पूर्वक विद्यालय प्रांगण में किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभागी छात्र- छात्रओं के चार ग्रुप ‘रेड हाउस’, ग्रीन हाउस, यलो हाउस एवं ब्लू हाउस ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।समापन दिवस पर मुख्य अतिथि ज़िला क्रीड़ा अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि उप-ज़िला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह के आगमन पर विद्यालय के स्काउट & गाइड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रबन्धक नजमुल हसन ‘नजमी’ एवं प्रधानाचार्य डा. अलमदार ‘नज़र’ द्वारा अतिथियों को माला पहना कर स्वागत करते हुए स्मृति-चिन्ह एवं अंग वस्त्रम भेंट किया गया। इसी क्रम में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी फूल-माला द्वारा स्वागत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अतुल सिन्हा(ज़िला क्रीड़ा अधिकारी)’ ने प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही छात्र जीवन में खेलकूद का भी अत्यधिक महत्व है। छात्रों के अच्छे प्रदर्शन से ही विद्यालय का नाम प्रदेश के उच्च विद्यालयों में होगा। विशिष्ट अतिथि चंदन सिंह(उप क्रीड़ा अधिकारी) ने प्रतियोगी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न खेल खेलने से टीम वर्क, नेतृत्व,जवाबदेही, धैर्य एवं आत्मविश्वास जैसे जीवन कौशल सीखने में मदद मिलती है।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक असगर मेंहदी खॉ द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मो.रज़ा खॉ एवं कमेंट्री नबी हैदर द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण निम्नवत् किया गया।
विजेता टीम:
प्रथम स्थान: ब्लू हाउस
द्वितीय स्थान: ग्रीन हाउस
तृतीय स्थान: येलो हाउस
उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक ऐजाज़ मेंहदी, सै.ज़ाकिर वास्ती, सै. मोहम्मद अब्बास, डॉ हाशिम मोअज़्ज़म, फैजान हसन, अमीर अहमद, मोहम्मद अब्बास, साजिद अब्बास, शमशाद हुसैन, डॉ जमाल हैदर, हसन मेंहदी खॉ, ज़मीर अब्बास, सै.कुमैल हैदर, मेहदी हसन, आजम खॉ, हसन सईद, ज़मीरुल हसन, अंजुम सईद, मो.मारूफ़, नागेंद्र यादव, मुज़म्मिल हुसैन, मुदस्सिर अब्बास, हरेन्द्र यादव, कृष्ण मोहन सिंह, विवेक यादव, वी.एन.पांडेय, एकरार हुसैन, अमीर मेहदी, मिर्ज़ा रिज़वान, एस.डी.यादव सहित विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे। अन्त में प्रिंसिपल डा.सै.अलमदार हुसैन ‘नज़र’ ने आये हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।