पंकज सीबी मिश्रा/जौनपुर
जौनपुर। केराकत “थानागद्दी” के केराकत विकासखंड में पुरानी बाजार थानागद्दी में रामलीला समिति के सौजन्य से आयोजित रामलीला नाट्य मंचन में सोमवार 21 अक्टूबर को सीता हरण का नाट्य मंचन हुआ। जिसमें कई पात्रों नें अपने अभिनय की छाप छोड़ी, अनुपम पाठक नें राम, निखिल मिश्र नें लक्ष्मण की और आशीष नें सीता की भूमिका निभाई, वहीं प्रकाश गोस्वामी नें मारीच, गणेश सेठ नें खर दूषण और इकराम नें रावण के किरदार में जान फूँक दी। बेहद रोमांचित कर देने वाले इस राम लीला का आयोजन कई वर्षों से होता रहा है जहाँ लोग बड़ी श्रद्धा से राम के भक्ति में डूबे रामलीला का आंनद उठाते है। थानागद्दी रामलीला समिति का यह आयोजन बेहद रोमांचक और भक्तिमय होता है। जनपद के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा नें बताया कि सोमवार को माता सीता के हरण और मारीच वध का नाट्य मंचन हुआ और आज रात्रि 9 बजे से लक्ष्मण शक्ति और मेघनाथ वध का मंचन किया जायेगा। कल विजयादशमी और रावण वध का आयोजन मेले के रूप में होगा। 23 अक्टूबर, बुधवार को श्रीराम धर्मशाला मैदान पर यह मेला लगेगा। आपको बता दे कि थानागद्दी रामलीला समिति का आयोजन, पूर्व अध्यक्ष व्यापार मंडल थानागद्दी शिवब्रत पाठक की अध्यक्षता में कराया जाता है। रामलीला में मुख्य उद्घघोषक के रूप में अशोक मिश्र, निर्देशन विजयशंकर मिश्र, संयोजन अशोक पाठक, प्रबंधन मनोज पाठक, स्वागत एवं संचालन डॉ ओमप्रकाश मिश्र और मिडिया कवरेज पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा के द्वारा किया जाता है। इनके अतिरिक्त सुरेन्द्र पाठक, अनुराग मिश्र, सरोज पाठक, माधवानंद शुक्ल, संतोष पाठक, संतोष विश्वकर्मा, सरोज पाठक, प्रवेश पाठक, शिवाकांत यादव, जयकिशुन यादव, सहित कई अन्य समर्पित रामभक्तो का सहयोग मिलता है। रामलीला समिति थानागद्दी के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवनी और उनके आदर्शो का नाट्य मंचन प्रतिवर्ष किया जाता है। रामलीला मंचन रात्रि के 9 बजे से 12 बजे के मध्य होता है जिसमें स्थानीय प्रशासन और सभी धर्म और वर्गों के लोगो का भरपूर सहयोग भी मिलता है।