मिशन शक्ति फेज-5” का किया गया शुभारंभ

Share

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। डा.मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा “मिशन शक्ति फेज-5” के तहत जनपद के समस्त थानों को नारी सुरक्षा, नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक करने के निर्देश दिये गये है- शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर डा0 तेजवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति अभियान फेज-5” के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि तथा गुड टच, बैड टच के विषय में चौपाल लगाकर जागरुक किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देकर छोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!