मृतका मऊ की रहने वाली थी युवती
जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र अंतर्गत आदमपुर में शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया था। पुलिस पिछले तीन दिनों से अज्ञात युवती के शव की शिनाख्त में लगी हुई थी। अखिरकार सोमवार को अज्ञात युवती के शव की शिनाख़्त हो गयी। पहचान में आधार कार्ड की अहम भूमिका रही। बताते चलें कि ककोरगहना गांव में शुक्रवार को 21 वर्षीय एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटकता मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखवाया था। सोमवार की सुबह जिला अस्पताल के पास स्थित साहू धर्मशाला से युवती का आधार कार्ड मिला है। जिसके बाद उसकी पहचान अंजली साहनी गांव भुदार थाना मधुबन जनपद मऊ के रूप में हुई। आधार कार्ड के जरिए पुलिस परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद मौके पर परिजन भी पहुंच गए हैं।
पुलिस की मानें तो परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंजली घर से नाराज होकर किसी ट्रेन से भंडारी स्टेशन पर पहुंच गई थी। लेकिन शुक्रवार की सुबह उसका शव ककोरगहना गांव में पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला था। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों की माने तो कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। वही शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अभी भी हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी है। पुलिस को शक है कि यह हत्या है।
घटनास्थल पर जिस तरह से पेड़ से शव लटकते हुए जमीन तक आया था। उसे देखकर पुलिस को शक है कि हत्या करने के बाद शव पेड़ पर लटकाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस की मानें तो शुक्रवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति युवती को बाइक पर बैठा कर आदमपुर की तरफ जाता हुआ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज धुंधला होने के कारण मामला साफ नहीं हो पा रहा है। सरायख्वाजा थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत का कारण पता चला है। पोस्टमार्टम कराकर व पहचान कराकर युवती के परिजनों को शव को सौंप दिया गया है। हर बारीकी का पुलिस जांच कर रही है। खुलासा होने के बाद जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।