जेसीआई प्रत्येक वर्ष नौका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित करें- गिरीश चंद्र यादव

Share

जेसीआई ने नशा उन्मूलन जागरूकता पर नौका दौड़ का आयोजन किया

जौनपुर। जेसीआई द्वारा आयोजित डायमंड जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने सभी अतिथियो का स्वागत किया, तत्पश्चात युवाओं में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा इस कार्यक्रम से जनपद के लोगों में नशा को त्यागने की भावना प्रकट होगी और इस कार्यक्रम को जेसीआई जौनपुर को प्रत्येक वर्ष करना चाहिए, जिससे स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना प्रकट होती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल और पूर्व अध्यक्ष विवेक सेठ मोनू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की प्रशंसा किया और अध्यक्ष के साथ पूरी टीम को बधाई दिया। उपयुक्त सभी अतिथियों के साथ निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ. संदीप पाण्डेय ने नौका दौड़ प्रतियोगिता को पटाखा छुड़ाते हुए हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।

नौका दौड़ प्रतियोगिता में लगभग 36 नाविकों ने अपने नाव के साथ भाग लिया। नौका दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अविनाश निषाद द्वितीय पुरस्कार गोविंद निषाद तथा तृतीय पुरस्कार मंगल निषाद को क्रमशः 5100, 2500 और 1500 रु का नगद प्रोत्साहन राशि के साथ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया, कार्यक्रम में सप्ताह चेयरमैन अंजनी प्रजापति, गहना कोठी अधिष्ठाता/पूर्व अध्यक्ष विवेक सेठ मोनू, अंजलि गिफ्ट सेंटर प्रोपराइटर/संयोजक अभिषेक जायसवाल, को-चैयरमैन ताहिर हुसैन, पूर्व अध्यक्ष आलोक सेठ, कृष्ण कुमार जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, धर्मेंद्र सेठ, संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, सचिव अजयनाथ, उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, संतोष अग्रहरि, कृष्ण गोपाल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, विशाल तिवारी, दीपक वाधवा, मनीष चौरसिया, अजय कुमार गुप्ता, शुभम जायसवाल, सरदार रंजीत सिंह, सतीश जायसवाल, प्रत्युष, राज साहू, अभिषेक बैंकर, सौरभ बरनवाल, डॉक्टर सिद्धार्थ, श्रेष्ठ सेठ, सुरेंद्र जायसवाल लालचंद निषाद, राज जायसवाल तेजस, दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष मनीष देव, मोतीलाल यादव, यशवंत साहू के साथ सैकड़ो समाज सेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन हफिज शाह, अंजनी प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। सभी अतिथियों का आभार कार्यक्रम संयोजक अभिषेक जायसवाल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!