आजादी के उत्सव में धरती को ओढ़ाई हरियाली की चुनर
“स्वतंत्रता दिवस पर हर तरफ दिखा जोश और जज्बा”
भदोही। जनपद भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के वी,एस पब्लिक स्कूल नहवानीपुर, (बनकट कपसेठी) वाराणसी,भदोही में देश की आजादी के 78 वीं वर्षगांठ पर स्कूल में देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया। वी एस पब्लिक स्कूल में हमारे देश की आन बान शान तिरंगा शान से लहराया गया। वही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जश्न ए आजादी के उल्लास में चारों तरफ माहौल देशभक्ति से भरा रहा। वी एस पब्लिक स्कूल के लोगों ने तिरंगे से जगमगाती आजादी के जश्न में चार चांद लगा रहे थे। आपको बताते चलें की स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षक स्थानों पर विधिक आयोजन हुए। वी एस पब्लिक स्कूल में रंग बिरंगी ड्रेस में सजे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। स्कूलों में सुबह तिरंगा फहराकर बच्चों ने आजादी के दीवानों को नमन किया और हुए स्कूल के कार्यक्रमों में बच्चों की उत्साह की प्रतिभा देखने को भी मिला।
इस शुभ अवसर पर गोविंद दुबे, प्रिंसिपल, अरुण कुमार मिश्र, नितेश तिवारी, नेहा मिश्रा, वैभव मिश्रा, प्रभु नाथ उपाध्याय, माता प्रसाद, आशीष मिश्रा, अखिलेश यादव आदि स्कूल के लोग मौजूद रहे।