“पूर्वांचल लाइफ जौनपुर”
आज जौनपुर और आसपास ही नहीं उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत मध्य तथा पश्चिम उत्तर भारत में सबसे गर्म दिन रहेगा और चारों तरफ मच जाएगा हाहाकार जौनपुर जनपद का न्यूनतम तापमान आज 30 और अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस होने से कीर्तिमान तोड़ने वाली गर्मी पड़ेगी जबकि प्रयागराज और अन्य कई जगह में यह तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक होगा कहीं-कहीं या 48 डिग्री सेल्सियस और भारत के कुछ भागों में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जाएगा जबकि कल अर्थात 19 में के दिन आसमान से बरसाने वाली आग और घनघोर सूखी पछुआ हवाएं गर्मी के सभी कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए जौनपुर में 46 प्रयागराज में 47 और उत्तर भारत मध्य भारत पश्चिम उत्तर के कई भागों में 49 या 50 डिग्री के अधिकतम तापमान पर पहुंच जाएंगे इस प्रकार हमारे केंद्र की वह सभी भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई जिसमें 13 में से लेकर 23 में तक आसमान से आग बरसाने और गर्मी के सभी कीर्तिमान तोड़ देने की भविष्यवाणी की गई थी न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस होने से घर आंगन छत सड़क कमरा सब कुछ आज की जलते हुए भट्टी बन जाएगी।
“डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह”