पत्रकार अनवर हुसैन
यादव महासभा का होली मिलन समारोह नई कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई गई
जौनपुर। यादव महासभा जौनपुर की तरफ से होटल रिवर व्यू में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। कार्यक्रम की शुरुआत योगीराज भगवान श्रीकृष्ण जी की प्रतिमा पर मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा श्रीकृष्ण की वंदना प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को बैज स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत गीत एवं पारंपरिक होली गीत एवं फगुआ गायक सुरेश यादव की प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया। अतिथियों का स्वागत भाषण कार्यकारी जिला अध्यक्ष डॉ. राजपति यादव ने किया। संस्था का परिचय डॉ. बृजेश कुमार यदुवंशी ने किया।मुख्य अतिथि महेंद्र प्रताप यादव पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर स्टैंप एवं धर्मपत्नी डॉक्टर सुमन यादव व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव, शर्मिला यादव, पूर्व सीएमऒ सोनभद्र डॉ. रामअवध यादव डॉ. शकुंतला यादव मय परिवार के साथ अपनी शानदार आवाज में गीत एवं गजल प्रस्तुति किया। होली गीतों पर लोगों ने जमकर थिरके भोजपुरी गायक गोरख यादव ने भी अपनी गीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की ततपश्चात मुख्य अतिथि द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष डा. राजपति यादव एवं युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नितेश यादव एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष सहित तहसील और ब्लॉक अध्यक्षों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई।जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र का महापर्व शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने की भी शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालजी यादव संचालन विक्रम प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर जैनुराम यादव, जियाराम यादव, प्रहलाद यादव, अतुल प्रकाश यादव, ऋषि यादव, शिवसहाय यादव, पी आर यादव, राजेंद्र प्रकाश यादव, विजय यादव, रामनेत यादव, जनार्दन यादव, जयहिंद यादव, अशोक यादव, चंद्रशेखर यादव, शेरबहादुर यादव, रमाशंकर, समर बहादुर, मुक्तेश्वर प्रसाद, सुदर्शन यादव, कविराज यादव, दिनेश चंद यादव, मोतीलाल यादव, राम प्रकाश, सर्वेश यादव, केशव यादव आदि लोग मौजूद रहे।