जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के नगवां गांव के नहर पुलिया के पास गुरुवार के दिन झाड़ियों में करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। आसपास से जुटे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की लाश बाहर निकाला कर पहचान कर चुकी है। इसी थाना क्षेत्र के गांव में स्थ्ति नहर के पास कुछ चरवाहे बकरियां चरा रहें थें कि तभी उनकी नज़र पानी में झाड़ियों के बीच फसी लाश पर पड़ गई। चरवाहे के शोर मचाने पर लाश को देखने के लिए आस पास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक काले रंग की पैंट और गाढ़ा नीला शर्ट पहने हुए है। देखने के बाद पता चला कि युवक के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं दिखाई दिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पहचान के लिए उसके कपड़े व अन्य सामान सुरक्षित रखा गया है। फिल्हाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।
नहर के पास झाडियों में फसा मिला अज्ञात युवक का शव
