राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार अमित कुमार सिंह, आम जनता के तकलीफ को चुनावी मुद्दा बनाया, उन्होंने कहा। “आज महंगी शिक्षा व्यवस्था में मजदूर का बच्चा मजदूर ही बनने पर मजबूर है।”

Share

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा 2024 के उम्मीदवार अमित कुमार सिंह जोर-शोर से प्रचार में व्यस्त है। अपने पार्टी के मिशन को लेकर वह गरीबों, मजदूरों, पिछड़े और पद दलितों से लेकर फुटपाथ और झुग्गी- झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या से अवगत हो रहे है और अपने पार्टी का परिचय देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी को जिताकर हाथ मजबूत करने की अपील कर रहे हैं। इस अभियान में अमित कुमार सिंह ने स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह ने आम जनता को बार-बार ठगे जाने से रोकने के लिए पार्टी का गठन किया है। उनकी पार्टी चाहती है कि हर बार धोखा खाने वाले व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए ताकि भारतीय नागरिक के रूप में उसे गर्व से जीने का अधिकार प्राप्त हो सके।

अमित कुमार सिंह के सहयोगी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के मूल मकसद को बताते हुए कहा , “आज हर आदमी कहता है कि देश में बदलाव आना चाहिए। हम भी मानते हैं कि बदलाव बहुत जरूरी है , लेकिन ऐसे बदलाव की जरूरत नहीं है जो देश और समाज को गर्त में डाल दे। आज राजनीति में लोग सांप के केचुल जैसा अपना रूप बदलते हैं और ऐसे लोग राजनीति में आकर अपने परिवार तथा मां-बाप को भी धोखा देने में संकोच नहीं करते। वह भला देशवासियों को क्या देखेंगे।” अमित कुमार ने एक स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि गरीब, मजदूर, मेहनतकश की बात सुनने वाली कोई ऐसी पार्टी होनी चाहिए जो सही मायने में उसके पीड़ा को समझे। उन्होंने शिक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि आज की शिक्षा इतनी महंगी हो गई है जो मात्र पैसे वाले लोगों के लिए सुलभ है। धीरे-धीरे गरीब आदमी शिक्षा से वंचित होकर फिर गरीब होता चला जा रहा है। राजनीतिक पार्टियों हर बार जनता को धर्म जात संप्रदाय भाषा और खान पान के मुद्दों को लेकर के समाज को विभाजित करती आई हैं जो एक दूसरे को लडाने के लिए उकसाती रहती है।

अमित कुमार ने बड़े गर्व से बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह के मन में पहले से इस बात की अकुलाहट थी और जिसका नतीजा है कि उन्होंने इस समस्या को सुलझाने के लिए एक प्लेटफार्म राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी तैयार किया। जहां आज हम लोग इस मुद्दे को लेकर लोगों के बीच में जा रहे हैं और हम इस दिशा में काम करके लोकसभा क्षेत्र को देश का आदर्श संसदीय क्षेत्र बनाएंगे। अमित कुमार ने शिक्षा की बात को लेकर के अंग्रेजों के शिक्षा पद्धति की बात बताई और कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। गरीबों को जब तक निशुल्क शिक्षा नहीं मिलेगी तब तक उनके बच्चे आगे बढ़ नहीं सकते। इसी प्रकार उन्होंने अपने क्षेत्र की गरीबों की बात बताई और कहा कि 5 किलो राशन क्या किसी एक परिवार के लिए पर्याप्त है ?

उन्होंने पढ़ती हुई महंगाई में कुकिंग गैस के प्रति सिलेंडर की ₹1100 एक गरीब आदमी से पेमेंट किए जाने की पीड़ा को महसूस करने को कहा और कहा कि सारी प्रतिक्रिया इस मामले में चुप्पी साधी है और गिरगिट जैसा रंग बदल करके वोट मांग रहे हैं, लेकिन गरीब की गरीबी जस की तस पड़ी हुई है। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी आम जनता द्वारा प्रतिदिन झेल रहे रहे गरीबी, महंगाई और महंगी शिक्षा से त्रस्त है। इसे दूर करने के लिए हम संकल्पित है एवं पूर्वांचल के रहने वाले अमित कुमार सिंह बताते है की पूर्वांचल के लोग कंधे से कन्धा मिलकर उनके साथ खड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!