ईमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट ने रमज़ान किट देकर मनाई ईद की ख़ुशी! हुमायँ ज़ैदी

Share

पत्रकार अनवर हुसैन

जौनपुर। इमामे ज़माना  वेल्फ़ेयर  ट्रस्ट के संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी श्री सैय्यद जावेद ज़ैदी  ने रमज़ान के मौक़े पर संस्था की तरफ़ से पुरानी बाज़ार स्थित नवाब मंज़िल परिसर में आयोजित समारोह में ज़रूरतमंदो को रमज़ान किट देकर समाज में आपसी भाईचारे का संदेश दिया श्री ज़ैदी ने कहा समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। यह बात शुक्रवार को नवाब मंज़िल परिसर में असहाय लोगों को राशन सामग्रियां देने के उपरांत श्री जावेद ज़ैदी ने कही। मुम्बई में रह रहे इमामे ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट के चेयरमैन श्री  सैय्यद सरदार नवाब ज़ैदी ने मोबाइल पर  दिये गए एक साक्षात्कार मे उन्होंने कहा कि हम मानव हैं और मानव होने के नाते हमारा पहला धर्म मानवता का परिचय देना है लेकिन आज समाज जिस दिशा पर जा रहा है। उसको देखकर ऐसा अहसास होता है कि इंसान में इंसानियत का और आत्मियता का अभाव होता जा रहा है। लेकिन समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो समाजसेवा के माध्यम से मानवता का परिचय देते रहते हैं। साथ ही समाज के लोगों को मानवता का पाठ भी पढ़ाते हैं। श्री कबीर ज़ैदी अध्यक्ष उत्तर भारत ने बताया कि श्री सैय्यद जावेद ज़ैदी जो इस संस्था के संस्थापक है जो पिछले कई वर्षो से ज़रूरतमंदो की सेवा संस्था के माध्यम से कर रहे हैं देश वासियों से उनका प्रेम सराहनीय है पिछले कई वर्षों से वह विदेश में रहकर भी समाज कल्याण का कार्य कर रह है ये अपने आप में बहुत ही अद्भुत है। प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अज़ीम अब्बास ने कहा कि जीवन में समाजसेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है समाज के प्रत्येक नागरिक को अपने सामाजिक एवं पारिवारिक दायित्वों के साथ-साथ समाजसेवा के लिए बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा एवं उनके उत्थान के लिए इमामे  ज़माना वेल्फ़ेयर ट्रस्ट हमेशा प्रयासरत रहती है प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद शकील गाज़ीपुरी ,श्री इमरान ज़ैदी प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय महासचिव डाक्टर सैय्यद नौशाद अली , राष्ट्रीय प्रवकता शम्सी आज़ाद, महासचिव सैय्यद निसार हुसैन रिज़वी, ज़िला अध्यक्ष परवेज़ ज़ैदी, नगर अध्यक्ष सैय्यद शहबाज़ ,सैय्यद जहांगीर रविश हसन नजफ़ी एवम श्री आग़ा अहद अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश,  श्री सैय्यद लाडले ज़ैदी उपाध्यक्ष पूर्वी उत्तरप्रदेश, जिलाध्यक्ष  फैजाबाद आसिफ रिज़वी,अनिल मिर्ज़ा संरक्षक सैयद मेहदी ज़ैदी ने संस्था के कार्य की सराहना की एवम सभी सम्मानित सदस्य और पदाधिकारी गण ने समाज में शांति स्थापित रहे इसके लिए अल्लाह से दुआ की।अंत में श्री जावेद ज़ैदी ने सभी देश वासियों से अहवान किया कि नफ़रत भुलाकर सिर्फ़ प्रेम से जीना और मानव जीवन की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!