जौनपुर। विकासखंड रामनगर के 26 प्राथमिक विद्यालयों के युग्मन (मर्जर) की सूची जारी होने के बाद अभिभावकों और प्रबंध समितियों में भारी असंतोष है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक कार्यकारिणी और संघर्ष समिति की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र रामनगर में आयोजित की गई, जिसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई।
विद्यालय प्रबंध समितियों और अभिभावकों ने अपनी बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालयों को बंद किए जाने का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किया। उनका कहना है कि विद्यालय दूर होने पर छोटे बच्चों की शिक्षा बाधित होगी और अभिभावकों को भी असुविधा झेलनी पड़ेगी। ग्राम प्रधानों और अभिभावकों ने स्पष्ट किया है कि वे अपने क्षेत्र के विद्यालयों को कहीं और स्थानांतरित करने के लिए सहमत नहीं हैं।
प्रस्तावों को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने शिक्षक संघ को सौंप दिया, जिसमें अभिभावकों की चिंताओं को प्रमुखता से रखा गया। इन प्रस्तावों को अब जिला कार्यकारिणी के पास भेजा गया है, ताकि इस पर उचित समाधान निकाला जा सके।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह, राजेश यादव, महेंद्र प्रजापति, सत्येंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, विष्णु तिवारी, वरुण यादव और राम कमलेश गौतम समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस मुद्दे पर सामूहिक प्रयास कर अभिभावकों और बच्चों के हितों की रक्षा करने की बात कही।
अभिभावकों की ओर से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।