आखिर क्यों गुपचुप तरीके से मृतका का करने जा रहे थे दाह संस्कार
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के भौरा गांव में विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसके सम्बन्ध में बताया जा रहा हैं कि मायके और ससुराल पक्ष के लोग गुपचुप तरीके से लाश का दाह संस्कार करने जा रहें थें कि मृतका के भतीजे ने डायल 112 पुलिस को सूचना कर दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा हैं कि उक्त ग्राम निवासी गोविंद राम की 28 वर्षीय पत्नी रंजना देवी ने बुधवार की शाम को ही घर के अंदर ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था, जिसकी सूचना पर मौके से पहुंचे मृतका के परिजन और ससुराल पक्ष के लोगों ने रात लगभग 10 बजे गुपचुप तरीके से दाह संस्कार कराने जा रहे थे कि इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। जिसके बाद केराकत पुलिस ने लाश को रास्ते में रोक लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वही यही भी बताया जा रहा हैं कि मृतका का पति रोजी रोजगार के सिलसिले में मुंबई रहता है। उक्त घटना को लेकर जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।