ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने का वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित थाने का लगा रहा है चक्कर

Share

तीन दिन पूर्व चार पहिया सवार स्मार्ट चोरों ने ई-रिक्शा बैटरी चोरी की घटना को दिया था अंजाम

जौनपुर। कोतवाली थाना की राजकालेज पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला अबीरगढ़ टोला निवासी बसंत कुमार कथूरिया पुत्र स्वं गोवर्धन दास कथूरिया जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीविकोपार्जन रहा था। जिस पर किसी की ऐसी बुरी नज़र पड़ी की जिसके फलस्वरूप 9 फरवरी 2024 को तड़के समय लगभग 4 बजे घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा की चारों बैटरी को शातिर चोरों द्वारा बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।बताया जा रहा हैं कि ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, कि कैसे और कितने लोगों द्वारा इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पीड़ित बसंत द्वारा ई-रिक्शा से बैटरी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र पुलिस को इस उम्मीद से सौप दिया कि पुलिस उसके परिवार की जीविका चलाने वाले ई-रिक्शा से चोरी हुई उस चारों बैटरी को ढूँढ लेगी और उसकी रोजी रोटी फिर पूर्व की भाति बिना किसी व्यवधान के पुनः चलने लगेगी। पीड़ित बसंत ने बताया कि बैटरी चोरी हुए लगभग तीन दिन बीतने को है ना तो पुलिस को चोर मिला और ना चोरी की गई बैटरी। सबसे हैरत और मजेदार बात तो यह है कि ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले कोई मामूली चोर नही था, सभी शातिर चोर चार पहिया वाहन पर सवार होकर आए और बड़े आराम से ई-रिक्शा की बैटरी चोरी कर फरार हो गए। सवाल यह उठता है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए जिस चार पहिया वाहन का प्रयोग किया गया उस तक पुलिस क्यों नहीं पहुंच पा रही हैं।जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई हैं जो देखने में मारुति सुजुकी की सफेद रंग की अर्टिगा कार जान पड़ती हैं। इस सम्बन्ध में स्थानीय चौकी प्रभारी से दूरभाष द्वारा सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!