पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों के बीच मारपीट व ईट पत्थर चलने का वीडियो वायरल

Share

जमीनी विवाद की सूचना पर पहुँची 112 पुलिस के सामने हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक घायल

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार में एक दिन पूर्व जमीनी मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद मौके पर 112 पुलिस को बुलाया गया जंहा पुलिस के पहुँचने के बाद महिलाओ और पुरुषों के बीच दोनों पक्षो से जमकर मारपीट हो गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस के सामने ही दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलाये जा रहे है।

बताया जा रहा हैं कि हरिशंकर विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की उनके नाम से जमीन है जिसमे उनके विपक्षी संतलाल विश्वकर्मा द्वारा रास्ता मांगा जा रहा था जबकि पहले से हरिशंकर ने अपने नाम की जमीन में 6 फिट का रास्ता दे रखा था आये दिन विवाद के चलते वह 6 फिट रास्ता छोड़ कर अपनी बाउंड्री बनाने के लिए ईंट गिरवाया गया और जब वह कार्य करा रहे थे तभी विपक्षी ने कार्य करने से रोक दिया और 112 पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुँचकर अभी मामले की जानकारी ले ही रही थी कि विपक्षी महिलाओ ने ईंट उखाड़ कर फेंकना शुरू कर दिया, जिस पर हरिशंकर पक्ष ने मना किया लेकिन बात नही बनी तभी देखते ही देखते दोनो तरफ की महिलाओं में मारपीट शुरू हो गयी। जिसके बाद दोनो तरफ से पुरुषों में भी जमकर मारपीट होने लगी और दोनों तरफ से लाठी डंडा ईट पत्थर चलने लगा। पुलिस मुखदर्शक बनी खड़ी रही।

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में दर्जनों लोग घायल हुए है। पुलिस दोनों तरफ के घायलों को थाना बरसठी ले आई जंहा घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। जिसमें दो लोगो की स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। हरिशंकर ने बताया कि मेरे नाम की जमीन पर जबरजस्ती रास्ता मांग रहे है जब कि मैंने अपने मर्जी से 6 फिट का रास्ता पहले से छोड़ रखा है उसके बावजूद ये लोग दबंगई से और रास्ता लेना चाहते है पुलिस के सामने ही इन लोगो ने हमारे परिवार पर हमला कर दिया जिससे हम सभी घायल हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!