आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने मुझे अवसर दिया तो चुनाव जीत जनता की सेवा करूंगा – मनीष नारायण चौरसिया
जौनपुर। लोकसभा “73” के भावी प्रत्याशी मनीष नारायण चौरसिया ने रविवार 28 जनवरी 2024 को कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी ने मुझे अवसर दिया तो चुनाव जीत अपने जिले की जनता की सेवा करूंगा और जनपद में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए अर्थक प्रयास करूंगा और बेरोजगारों के लिए फैक्ट्री आदि लगवाने का प्रयास करूंगा। जिससे युवाओं को रोजगार के लिए अन्य प्रदेश ना जाना पड़े और अपने जनपद में ही रोजगार मिल सके। श्री चौरसिया अपने आवास पर रविवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि मैं लोकसभा “73” में चुनाव लड़ने का आकांक्षी हूं, हमने राजनीति में भाजपा पार्टी से जुड़कर तमाम जगहों पर पहुंचकर पार्टी के समर्थन में काम किया और आज भी करता चला आ रहा हूं और आगे भी करूंगा। एक सवाल के जवाब में श्री चौरसिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़े विभिन्न संगठनो के पदों पर रहकर पार्टी और समाज की सेवा कर रहा हूं इसलिए विश्वास है कि पार्टी मुझ पर विश्वास कर हमें ही लोकसभा का प्रत्याशी बनाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि मैं एमबीए की पढ़ाई करने के बाद आज अपना खुद का व्यापार करते हुए भी जनता के बीच हमेशा सेवक बनकर काफी अरसे से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं। और आगे भी करता रहूंगा।