जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड-मड़ियाहूॅं ग्राम रामपुर नद्दी “लघु काशी” पुरानी बाजार निवासी रामआसरे गुप्ता के 25 वर्षीय सुपुत्र अखिलेश गुप्ता का चयन अनारक्षित श्रेणी में राजस्व लेखपाल पद पर हुआ हैं। अखिलेश का चयन लेखपाल पद पर होने से परिवार में खुशी की लहर छा गई है वही श्री गुप्ता के परिवार में गृहिणी माता-श्रीमती संगीता देवी एवं बड़े भाई नीलेश गुप्ता ने सभी को मिठाई खिलाकर बधाई दिए। बता दे कि लेखपाल पद पर चयन होने की प्रसन्नता ग्रामवासियों को भी अत्यधिक हैं। बधाई देने वालो का लगा तांता।
“लघु काशी” के अखिलेश गुप्ता का चयन राजस्व लेखपाल पद पर हुआ,
