A I इंजीनियर के मुकदमों की फाइल को छह घण्टे तक खंगाली कर्नाटक पुलिस

Share

जौनपुर। ए आई इंजीनियर “अतुल सुभाष” आत्महत्या काण्ड के आरोपियों की जन्म कुण्डली और कानूनी नोटिस देने आयी कर्नाटका पुलिस टीम ने शुक्रवार को पूरे दिन आरोपियों के घर और दीवानी न्यायालय में जमकर खून पसीना बहाया। यह टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब 11 बजे मृतक की पत्नी व मुख्यरोपी निकिता सिंघानिया के घर पहुंची। घर में ताला लगा होने के कारण चारो आरोपियों के नाम अलग-अगल नोटिस चस्पा करके तीन दिन के भीतर थाने में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निवेदन किया। उसके बाद सिविल कोर्ट पहुंचकर न्यायालयों में चल रहे मुकदमों की फाईल को भी खंगाला।

बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिले के निवासी ए आई इंजीनियर “अतुल सुभाष” ने बेगुलूरू में सुसाइड कर लिया था। मौत को गले लगाने से पूर्व अतुल ने करीब एक घंटा 20 मिनट का वीडियों व 24 पेज का सुसाइड नोट लिखा था। वीडियों और सुसाइड नोट में उसने अपने मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी निकिता सिंघानियां, सास निशा सिंघानिया, साला अनुराग सिंघानियां और पत्नी के बड़े पिता सुशील सिंघानियां को ठहराया है। कर्नाटका पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसी सिलसिलें में गुरूवार की देर शाम कर्नाटका पुलिस की चार सदस्यीय टीम जौनपुर पहुंची। नगर कोतवाली में क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के साथ बैठक करके रणनीति बनायी। सुबह करीब दस बजे कर्नाटका पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से सम्भावित ठीकानों पर जाकर पुछताछ और जांच पड़ताल किया, उसके बाद आरोपी के घर पहुंचकर चारों आरोपियों के नाम अलग-अलग नोटिस चस्पा किया। 12 बजे यह टीम दीवानी न्यायालय पहुंचकर करीब छह घंटे तक मुकदमों की फाइल खंगाली। मीडिया कर्मियों के काफी प्रयास के बाद भी उक्त मामले में पुलिस ने कोई भी बयान नही दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!