पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर! शाहगंज कोतवाली से सटे मोहल्ला एरनकियाना के निवासी शाहिद रिजवान पुत्र मोहम्मद हनीफ के साथ 6.99 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है!धोखाधड़ी का आरोप चंद्रिका उर्फ लल्लू पुत्र मंगरु निवासी नटौली के ऊपर लगाया जा रहा है पीड़ित ने बताया कि नटौली गांव में स्थित आराजी नंबर 88,95,96 व 186 के संबंध में चंद्रिका व चंद्रिका की पत्नी शिवकुमारी ने पीड़ित से जमीन विक्रय करने की बात तय हुई थी जिसमें एडवांस के रूप में मु.699000 अपने अपने खाते में ले लिया है। चंद्रिका अनुसूचित जाति के थे तो पीड़ित ने जब परमिशन बनवाने के लिए आरोपियों से कागज मांगा तो चंद्रिका एवं उनकी पत्नी ने पीड़ित को कागज देने से इनकार कर दिया! तब पीड़ित ने अपना पैसा वापस करने को कहा तो फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी देने लगे जिससे प्रार्थी काफी आहत हो गया और संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जौनपुर से न्याय दिलाने व उनके ऊपर धोखाधड़ी के संबंध में कार्यवाही करने की मांग की है!