ब्लॉक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता संपन्न ।

Share

टीम भावना के साथ बच्चों ने खेल में किया प्रतिभाग

पूर्वांचल लाइफ जौनपुर

बदलापुर (जौनपुर)

जूनियर हाईस्कूल तियरा के परिसर में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। कबड्डी बालिका वर्ग जूनियर में सिंगरामऊ प्रथम तो तियरा को द्वितीय स्थान मिला तो बालक वर्ग में घनश्यामपुर प्रथम तथा बदलापुर खुर्द द्वितीय स्थान पर रहा। खो खो में प्राथमिक बालक वर्ग से सिंगरामऊ प्रथम तो चंदापुर को मिला द्वितीय स्थान। प्राथमिक स्तर दौड़ में बालक वर्ग आदर्श सरोखनपुर प्रथम, संदीप दुबे हरिहरपुर द्वितीय, साहिल चंदापुर तृतीय तथा बालिका वर्ग आंचल बलुआ प्रथम सृष्टि सिंह उदपुर घाटमपुर द्वितीय व सोनम प्रजापति बछाड़ी तृतीय स्थान पर रही।इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने खेल का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों के विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल आवश्यक है हमारी सरकार बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने में कोई और कसर नहीं छोड़ रही है। विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा की टीम भावना के साथ बच्चों का खेल में प्रतिभा करना चाहिए। यही बच्चे देश के भविष्य हैं निर्णायक कमलदेव तिवारी, सुरेश यादव अमर बहादुर, राजेश कन्नौजिया रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, अनिल कुमार पांडेय, अनिल यादव, सच्चिदानंद तिवारी, उमेश चंद्र मिश्र, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, बिना मिश्रा, राकेश पाल, डॉ. विभा शुक्ला उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!