पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुरl शाहगंज नगर की ऐतिहासिक रामलीला के दिसंबर माह में होने वाले धनुष यज्ञ का मंचन सोमवार रात्रि से गांधीनगर कलेक्टर गंज में आरंभ हो गया। धनुष यज्ञ की रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म, गुरु वशिष्ठ के आश्रम में उनकी शिक्षा, बाल लीलाएं, धनुर्विद्या सीखने के दौरान राक्षस वध, सीता स्वयंवर, ऋषि विश्वामित्र की आज्ञा से भगवान श्री राम द्वारा धनुष भंग आदि लीलाएं प्रसिद्ध लीला समिति द्वारा खेली जा रही है। रामलीला के पहले दिन प्रभु श्री राम की भव्य आरती तथा सुंदर मंचन गीत आदि प्रस्तुत किए गए, धनुष यज्ञ कि इस लीला में पहले दिन दर्शकों की भारी भीड़ उपस्थिति रही। जिन्होंने जय जय श्रीराम तथा हर-हर महादेव के नारे लगाकर आसमान को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। धनुष यज्ञ में महिलाओं तथा बच्चों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नेता ईशान जायसवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चन्दन कुमार जायसवाल,अजेंद्र अग्रहरि, रामकुमार, समाजसेवी विष्णु कांत अग्रहरि, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप अग्रहरि, समाजसेवी राजन यादव, दीनदयाल मोदनवाल, नागेश्वर मोदनवाल, विक्रम सिंह, उज्जवल नाग, प्रिंस जायसवाल, राकेश जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।