पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर शाहगंज कस्बे में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया। हादसे में युवक का एक पैर ट्रेलर के टायर में फंसकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। युवक पैथोलॉजी लैब में सैंपल कलेक्ट करने का काम करता था और हादसे के वक्त अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शाहगंज के तेलियाना निवासी अकबर अली का बेटा अमानत (24 वर्ष) शाहगंज के आजमगढ़ रोड स्थित एक पैथोलॉजी में हॉस्पिटल से सैंपल कलेक्ट करने का काम करता है। रविवार को उसकी ड्यूटी अयोध्या मार्ग स्थित एक हॉस्पिटल में लगी थी। वो अपनी बाइक से हॉस्पिटल जा रहा था, तभी मेन रोड पर यूनियन बैंक के पास उसकी बाइक एक गिट्टी लदे ट्रेलर की चपेट में आ गई और युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।