चकवा महावीर नहर पुलिया के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार
धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ
भदोही। ज्ञानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़वापुर निवासी माधो बनवासी पुत्र अमरनाथ बनवासी उम्र करीब 45 वर्ष व उसके भतीजे राजेश बनवासी पुत्र गोली बनवासी निवासी उपरोक्त उम्र करीब 38 वर्ष के बीच 29.11.2024 को नशे की हालत में आपस में वाद-विवाद के दौरान राजेश बनवासी द्वारा ईट से सिर पर प्रहार कर दिया गया, जिससे माधो बनवासी की मृत्यु हो गई है। पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में मृतक की पत्नी से प्राप्त सूचना पर तत्समय ही आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0-143/2024 धारा-103(1) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा हत्या की घटना के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी राजेश बनवासी पुत्र गोली बनवासी निवासी ग्राम बड़वापुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 38 वर्ष को चकवा महावीर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान सम्बंधित मा0 न्यायालय किया गया।