भदोही पुलिस को सपा विधायक के आवास पर चम्मच कटोरी से करना पड़ा संतोष

Share

आवास पर ही फंदे से लटककर नौकरानी नाजिया ने दी थी जान

कुर्की कार्रवाई के लिए जब नोटिस चस्पा की तभी से घर का बड़ा और कीमती सामान हो गया गायब, यह किसने किया यह अलग है सवाल

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही सपा विधायक की पत्नी 9 सितंबर 2024 से फरार चल रही है पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई भी कर दी, लेकिन पुलिस को लगा कि विधायक के घर से बड़ा सामान हाथ लगेगा पर वह तो कटोरी, चम्मच प्लास्टिक की कुर्सी समेत ऐसे हल्के सामान बरामद हुई जो सामान्य घर से भी कम है। पर पुलिस की जल्दबाजी और समाज में कुछ बड़ा दिखाने को कोशिशों पर इन बरामद सामानों ने पानी फेर दिया। यह दीगर है कि पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई को जब नोटिस चस्पा की तभी से घर के बड़े और कीमती सामान गायब कर दिए गए। यह किसने किया यह अलग सवाल है,पर पुलिस को अब चम्मच कटोरी संभालना मुश्किल होगा भदोही पुलिस ने भी यह नहीं सोचा होगा कि एक विधायक के घर से वह क्या कुर्क कर रही है। पुलिस जिन सामानों की सूची तैयार कर उठा ले गई उसे फिर न्यायालय के आदेश पर लौटना होगा।
ज्ञात हो कि सपा विधायक के मालिकाना मोहल्ले स्थित मकान के तीसरे मंजिल के एक कमरे में आठ सितंबर 2024 को नौकरानी नाजिया ने फंदा लगाकर जान दे दी थी। मामले में पुलिस ने विधायक जाहिद बेग के साथ उनकी पत्नी सीमा बेग और बेटे जईम बेग पर बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सपा विधायक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया लेकिन पत्नी सीमा बेग अब भी पुलिस के चंगुल से फरार चल रही हैं।

कोट्स

इंटरनेट मीडिया पर बचाव की जग

भदोही के एक विधायक जब किसी प्रसंग में गिरते हैं तो उनके बचाव की जंग इंटरनेट मीडिया से शुरू होती है वह एक पोस्ट डालते हैं तो इंटरनेट मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो जाती है और आते-आते किसी न किसी पर फिर खत्म हो जाता है इस तरह की राजनीतिक साल में दो से चार बार करते हैं इसके बाद वह क्या कर रहे हैं क्षेत्र में है भी या नहीं किसी को कुछ पता नहीं चलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!