राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 संगठन के प्रधान कार्यालय लखनऊ में हुई बैठक

Share

राष्ट्रीय अधिवेशन सहित कई मुद्दों पर की गई चर्चा

लखनऊ संगठन के मुखिया राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लखनऊ कार्यालय पर जिला स्तरीय हुई बैठक में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करके मां सरस्वती का पूजन अर्चन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में 30 जिलों से आए जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओ को माला पहनाकर और नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया, और सभी ने अपने अपने बिचार रखे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर चिंता जताते हुए कहा की जिसे हम लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं,
वही आज खतरे से खाली नहीं है आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं घटती रहती हैं, पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर सच्चाई को लिखना है उसे कोई भी दबाने का प्रयास करेगा तो हमारा संगठन उसका विरोध करेगा। उन्होंने केंद्र सरकार राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में पत्रकार सुरक्षा बिल लागू करना न्यायहित में है। श्री मिश्रा ने कहा पत्रकारों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है साथ ही विगत वर्षों की भांति नव वर्ष में होने वाले संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं पत्रकार सम्मान समारोह पर पर चर्चा करते हुए कहा इस अधिवेशन में पूरे भारत से हर राज्य से पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

लखनऊ की बड़ी बड़ी सम्मानित हस्तियां शिरकत करेंगी।

आपको बता दें राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 संगठन उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य प्रदेशों में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है। संगठन पत्रकारों की समस्याओं के लिए हर संभव मदद करता रहता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!