पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
नजूल की जमीन पर अवैध निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में पड़ा प्रार्थना पत्र, नहीं हुई कार्यवाही
जौनपुर। नगर के उमरखां निवासिनी एक महिला ने नगर पालिका परिषद को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए शिकायत किया कि उनके मकान के अगल बगल असलम पुत्र अब्दुल रहमान निवासी मो० अर्जन द्वारा अतिक्रमण कर अवैध ढंग से निर्माण कर लिया था जिसे प्रशासन द्वारा वर्ष 2015 में ध्वस्त करा दिया गया था ठीक उसी स्थान/जमीन पर पुनः अवैध ढंग से निर्माण करने की फ़िराक में नाप जोख तथा निर्माण सामग्री इकट्ठा करके निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में यदि शीघ्र असलम व मिस्टर के द्वारा किये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाना न्यायहित/जनहित में आवश्यक है। शिकायत कर्ता ने दिए गये शिकायत पत्र में यह दर्शाया गया था कि असलम पुत्र अब्दुल रहमान व मिस्टर पुत्र मोहम्मद नन्हू द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को पुनः किये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किये जाने का आदेश प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए प्रतिलिपि निम्न को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित नगर मजिस्ट्रेट जौनपुर एवं तहसीलदार को प्रार्थना पत्र 04 नवम्बर 2024 को दिया था। उसके बावजूद आज उक्त प्रार्थना पत्र को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि उक्त शिकायत कर्ता महिला द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र का दरकिनार किया गया। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि उन लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर पुनः अवैध निर्माण स्थापित कर लिया गया है।