कोतवाली पुलिस ने मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में चलाया साइबर जागरुकता अभियान

Share

साइबर फ्राड में हो रहे डिजिटल अरेस्ट, आन लाइन फ्राड के बारे में बताया गया
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में 08 अक्टूबर 2024 को थाना कोतवाली कम्प्यूटर आपरेटर नीरज कुमार शर्मा व का.अविशेष कुमार द्वारा नगर के मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में साइबर जागरुपता अभियान चलाया गया। जिसमें कॉलेज के सभी छात्र छात्राओ एवं अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को साइबर फ्राड में हो रहे डिजिटल अरेस्ट, आन लाइन फ्राड के बारे में बताया गया।

क्या है डिजिटल अरेस्ट – डिजिटल अरेस्ट के तहत किसी अननोन मोबाइल न. व्हाहट्अप या नार्मल काल से आपको विडियो काल कर आपको ब्लैकमेल कर आपसे पैसै की माँग की जाती है। जिसमें फ्राडस्टर लोग आपसे आपके बच्चे के गिरफ्तार होने या सेक्स रैकेट में पकडे जाने या आपके द्वारा मंगाये गये पार्सल में ड्रग्स की बात बताकर, अपने आपको पुलिस अधिकारी या सीबीआई अधिकारी इत्यादि अधिकारी बताकर आपको जेल भेजने के नाम पर आपसे सुलह समझौता कराने के लिए कह कर आपसे पैसे की माँग करते है और आप लोग डर से पैसे को आनलाइन ट्रान्सफर कर देते है।

डिजिटल अरेस्ट से बचाव – आपको कोई काल आती है तो तत्काल फोन मूयूट कर दे और अपने आस पास कोई भी आपका जानकार व्यक्ति हो उसे बताये उस व्यक्ति द्वारा बताये गये बात की परख दूसरे के मोबाइल के माध्यम से करे डरे नही। जैसे अगर आपके बच्चे को किडनेप करने की बात कर रहा है तो आप पहले किसी दूसरे व्यक्ति से अपने बच्चे के पास काल लगाकर कन्फर्म कर ले कि वह बच्चा इस वक्त कहां है। यह बात क्लीयर कर फोन को काट दे और किसा प्रकार से आन लाइन पैसे को ट्रान्सफर ना करे। अगर कोई फ्राड हो जाता है तो 1930 पर कम्पलेन दर्ज करे।

उक्त जागरुकता अभियान में उ०नि० नागेश्वर शुक्ला थाना कोतवाली, हे.का. नीरज कुमार शर्मा साइबर सेल थाना कोतवाली, का अविशेष कुमार थाना कोतवाली मुख्य रूप से रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!